बैतूल। सोशल डिस्टेंस की उड़ रही हैं धज्जियां।
बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।
खबर बैतूल से दुकानदार अपनी मनमर्जी से खोल रहे हैं
दुकानें। प्रशासन ने जबकि दुकान खोलने का समय निश्चित किया है।
सुबह 11:00 बजे उसके पहले ही लोग नौ 9:30 अपनी दुकानों को खोल लेते हैं, दुकानों पर सोशल डिटेंशन का भी नहीं किया जा रहा है।
पालन किसी भी दुकान पर ना तो सैनिटाइजर उपलब्ध है, ना दुकान मालिक ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस में रखकर माल दे रहे हैं।
जबकि शासन के निर्देश है कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चार से पांच व्यक्ति ही अंदर रहेंगे शासन का सदर क्षेत्र और गंज में बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।
कोठी बाजार सीमेंट रोड में शासन ने वाहनों की एंट्री को बंद कर दिया है।
20 से 22 व्यापारियों को नोटिस भी थमा दिया है और सख्त चेतावनी दी है कि मास्क और हैंड ग्लब्ज़ पहनकर सामान बेचे।
ऐसे में अब प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा I देखने वाली बात होगी