कोई भी भूखा ना सोये, सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोग प्रतिबद्ध: हाजी आफताब आलम खान।
सारण से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
कोरोना वैश्विक महामारी, लॉकडाउन के दौर में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सूखा राशन वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है। रमज़ान करीम के मुबारक माह में मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा रहकर भी राशन वितरण कार्य को मुस्तैदी से कर रहें हैं और इफ़्तार करने के बाद ज़रूरतमंदों के घर जाकर राशन का पैकेट पहुँचा रहे हैं।
हाजी आफ़ताब आलम खान ने बताया की सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हर मजबूर परेशान ज़रूरतमंद इंसान तक राशन पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। ज़िले में शहर एवं गाँव स्तर पर वहाँ के स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों की मदद से ज़रूरतमंद परिवारों की सूचि लेकर उनके घर तक सूखा राशन पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
हाजी आफ़ताब आलम खान ने कहा कि हमारा मज़हब हमें ये सीख देता है कि हमारा पड़ोसी भूखा नहीं सोये, वो चाहे किसी भी धर्म का मानने वाला हो और ज़रूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करना हमारा फ़र्ज़ है।
राशन वितरण कार्य में सहयोग करने वालों में हाजी मेहरे आलम खान, परवेज़ आलम खान, हाजी आफाक अहमद खान, हाजी फखरूद्दीन अली अहमद खान, हाजी मोहम्मद यासिन, हाजी आफताब हुसैन क़ादरी, मोहम्मद मक़बूल हसन, किताब खान, हाजी इंसाफ़ अली खान, अमजद हुसैन, मजहरूल खान, मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद आरिफ़ खान, हाजी रेयाजुल खान, नज़रें इमाम खान, हाजी अख़्तर खान, जावेद खान, अब्दुल्लाह खान, जमाल खान, बाबूजान, लक्की खान, मोहम्मद सफिउल्लाह खान, हाजी असलम खान, शहज़ाद अली, जमाल हैदर, मुनीर अली, शमशीर खान, असलम खान, जहांगीर खान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट छपरा मुख्य रूप से शामिल हैं।