आस्था मंच ने कोरोना वारियर्स समाजसेवियों का किया सम्मान।
सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
आस्था मंच की महिला सदस्यों ने शनिवार को अस्पताल, पुलिस थाना एवं जनता रसोईघर पहुंचकर देश हित में शहर में योगदान देने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी एवं स्वयंसेवकों का सम्मान किया।
अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कांति भास्कर, डॉक्टर जीएन करोड़े, डॉ ऋषि चौबे, डॉक्टर शेखर रघुवंशी सहित स्टाफ नर्स, कंपाउंडर, सफाई कर्मी को पुष्प बरसाकर, फूल, डायफुट्स, फल देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में एसडीओपी सौभ्या अग्रवाल, थाना प्रभारी संजय चोकसे सहित पुलिस स्टाफ़ को सम्मानित किया ।
समाजसेवी द्वारा चलाई जा रही जनता रसोईघर पहुँच कर स्वयंसेवकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी नीरू राठी ने कहा कि यह सम्मान इसलिए हम कर रहे हैं कि हमारे कोरोना योद्धा दिन और रात अपनी मेहनत कर कोरोना वायरस से हर संभव हमें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे हम आज तक कोरोना वायरस से बचते आ रहे हैं। इसलिए इन कोरोना वायरस में कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान बहुत जरूरी है।
सम्मान करने से आस्था मंच के सदस्यों में नीरु राठी, प्रतिभा जैन, संध्या करोड़े, मुक्ता अग्रवाल, प्रिती गोयल, वंदना जैन, नमिता कलवानी, कविता अग्रवाल, पम्मी ठाकुर सहित महिला सदस्य उपस्थित थे।