ठाणे भिवंडी। पैदल जाने वाले मजदूरों को मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंचाने के लिये भिवंडी से नि,:शुल्क भेजी गई 20 बसें।
रविवार तक रोजाना भिवंडी से जायेंगी बसें।
एक बस से जा रहे हैं 25 मजदूर।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान रिपोर्ट।
भिवंडी से पैदल जा रहे मजदूरों की पीड़ा को देखते हुये नारपोली पुलिस द्वारा मानकोली नाका से मध्यप्रदेश की सीमा तक उन्हें बसों
से भेजने का काम शुरू कर दिया गया है।
एक बस से केवल 25 मजदूरों को भेजा जा रहा है।
मध्यप्रदेश की सीमा तक जाने के लिये उनसे किसी प्रकार का कोई किराया नहीं लिया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के अनुसार रविवार को 20 बसे भेजी गई हैं।
इसी प्रकार बसें मजदूरों को लेकर आगे भी जाती रहेंगी।
बता दें कि मजदूरों के पास किराया न होने के कारण भिवंडी से भारी संख्या में मजदूर पैदल ही अपने गांव जा रहे हैं।
जिसके कारण पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे द्वारा मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित शिरपुर तक मजदूरों को भेजने का निर्णय लिया गया है।
जिसके अनुसार रविवार को मानकोली नाका से एसटी महामंडल की बसों से मजदूरों को भेजना शुरू कर दिया गया है।
पुलिस उपनरीक्षक रवींद्र वाणी ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा तक जाने वाली बसों में मजदूरों को बैठने के लिये सामाजिक अंतर का ध्यान रखा गया है।
जिसके तहत एक बस में केवल 25 मजदूरों को ही बैठाया गया था।
मजदूरों को बसों में बैठाने के पहले उनका आधार कार्ड जांच करके ही उन्हें बैठाया गया है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश तक जाने वाले किसी भी मजदूर से किराया नहीं लिया गया है।
उक्त संदर्भ में भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि रविवार को मध्यप्रदेश की सीमा तक 20 बसें भेजी गई हैं। इसी प्रकार आगे भी पैदल जाने वाले मजदूरों को मध्यप्रदेश की सीमा तक भेजने के लिये इसी प्रकार से बसें जाती रहेंगी।