गरीबों की थाली में दाल का अभाव। उदयपुरा के ग्रामीणों में केवल चावल का ही वितरण। दाल नहीं।
पर्वत सिंह राजपूत उदयपुरा।
उदयपुरा नगर के कई समाज सेवियों के द्वारा आज रायसेन कलेक्टर, गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन, खाद्य आपूर्ति विभाग रायसेन, उदयपुरा तहसीलदार के नाम उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मध्यप्रदेश शासन के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौरान गरीब परिवारों के लिए कई नीतियां तय की गई। जिनके चलते प्रत्येक गरीब परिवार को 5 किलो ग्राम चावल प्रति व्यक्ति और एक किलोग्राम दाल प्रत्येक परिवार को देना सुनिश्चित किया, परंतु नगर उदयपुरा में और आसपास के ग्रामीण अंचलों में आज दिनांक तक दाल गरीबों की थाली तक नहीं पहुंच पाई।
किसी भी जगह दाल का वितरण नहीं करवाया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द गरीबों को दाल वितरित की जाए और साथ ही जिन गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उन गरीब और असहाय लोगों तक भी खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए।
ज्ञापन के दौरान आशीष खटीक, उमेश साहू, राजा रैकवार, गिरिराज गोदानी आदि उपस्थित रहे ।