कोरोना महामारी के बीच सुनील कुमार दीक्षित उपलब्ध करा रहे ऑनलाइन शिक्षा।
ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवा रहे ऑनलाइन शिक्षा।
छतरपुर। इन दिनों चल रहे लॉक डाउन का बच्चों की शिक्षा पर भी खासा पड़ रहा है। ऐसे में वर्चुअल क्लासेस और ऑनलाइन पढ़ाई ने बड़ा सहारा दिया है। सत्र पिछड़ने के डर से छात्रों ने भी ऑनलाइन शिक्षण की ओर रुख किया है।
छात्रों की इस परेशानी को देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए छतरपुर जिले के ग्राम टटम निवासी शिक्षक सुनील कुमार दीक्षित ने ग्रामीण स्तर पर स्टडी करवाने का बीड़ा उठाया और उन्होंने ग्रामीण स्तर पर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देना शुरू किया। इसके माध्यम से छात्र अपनी शैक्षिक जिज्ञासाओं का समाधान पाते हैं। अपनी पढ़ाई भी जारी रखें हुए हैं। वे बच्चों को फ्री में स्टडी मैटेरियल और लेक्चर की वीडियो उपलब्ध करवा रहे हैं।
इस मौके पर सुनील दीक्षित ने बताया कि अधिकतर ऑनलाइन पढ़ाई शहरों में ही हो पाती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्टफोन की कमी होती है लेकिन फिर भी हमने ग्रामीण स्तर पर पढ़ाई करने की ठानी और उम्मीद से अधिक सफलता प्राप्त हो रही है।
अवनीश चौबे संवाददाता छतरपुर।