पान मसाला हुआ बैन, मिल रहा महँगे दाम में। होलसेलर मनमाने कर रहे लूट।

पान मसाला हुआ बैन, मिल रहा महँगे दाम में। होलसेलर मनमाने कर रहे लूट।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

लोगों के पान मसाला खाने की लत का लॉकडाउन में इस व्यवसाय से जुड़े कई व्यवसायी पूरा फायदा उठा रहे हैं।

वे इसकी मनमाना कीमत ले रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों में तंबाकू से निर्मित पदार्थ यानी सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। इसके बावजूद लॉकडाउन के दौरान जावर नगर, तहसील क्षेत्र में संचालित किराना, दूध-ब्रेड आदि की दुकानों में पान मसाला, गुटखा, सिगरेट आदि की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, वह भी अधिक दर पर। पांच रुपये में बिकने वाला गुटखा दस से बीस रुपये में बेचा जा रहा है। सिगरेट की कीमत भी प्रति पीस 2 से 5 रुपये अतिरिक्त ली जा रही है।

यही बात मध्यप्रदेश के हर शहर में है। अब देखना यह होगा कि पान मसाला, गुटखा, पाउच, तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट की कालाबाज़ारी करने वालों पर क़ानून का शिकंजा कब कसता है?

पसंद आई खबर, तो करें शेयर