हॉट बाज़ारों में भी कोरोना योद्धाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जा रहा पालन

हॉट बाज़ारों में भी कोरोना योद्धाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जा रहा पालन।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

दतिमा मोड़ सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अन्तर्गत सप्ताह में चार बाजार संचालित होते हैं जिसमे करंजी, खोपा, बतरा, और दतिमा ग्राम पंचायत शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा के निर्देशानुसार करंजी चौकी पुलिस के द्वारा सक्रियता से बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग के साथ नियमों का पालन कराया जा रहा है।

विश्व महामारी कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व जूझ रहा है और लॉकडाउन लगने के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ लोगों को हर सम्भव मदद कर रही है। कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस बल ने आमजन से अपील करते आ रहे हैं कि हम सभी को शासन का सहयोग करना है।

लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी को कानून के अनुसार चलने की सलाह भी दी क्योकि जब हम भारतीय लोग प्रशासन की मदद करेंगे तो ही कोरोना से जंग जीतेंगे।

करंजी चौकी पुलिस के द्वारा लोगों को यह भी कहा गया कि घर से बिल्कुल न निकलें यदि बहुत ही जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाए, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें। भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचें। साथ ही साबुन से थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ को धोते रहें। हम सभी को अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है। अफवाहों से बचना है और जितना हो सके जरूरतमन्दो का सहयोग भी करें प्रेम, भाई चारे, एकता और सौहार्दपूर्वक तरीके से समाज में रहते हुए नियम और कानून का पालन करना अपना कर्तव्य समझें।

जहाँ लोगों को सब्जियों की जरूरत पड़ रही है। शासन के नियमों का पालन करते हुए सब्जी व्यापारी निर्धारित समय पर दुकान खोलते हैं और बन्द करते हैं। हांलाकि सब्जी विक्रेताओं को इस महामारी में नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनको सब्जी के उचित दाम न मिलने से उनमें थोड़ी निराशा है। इसलिए खरीदार लोगों को सब्जी व्यापारियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनसे मोल भाव न करें यही सबसे अच्छी बात होगी। क्योंकि कड़ी मेहनत, धूपछांव के बीच सब्जी विक्रेता हम सभी लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं। करंजी पुलिस टीम की तरफ से यह कहा गया कि प्रशासन जनता के सहयोग लिए हमेशा तैयार है। करंजी चौकी क्षेत्र के सभी बाजारों में पुलिस हमेशा मुस्तैद रहती है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर