मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 8241 हितग्राहियों के खातों में 82.41 करोड़ की राशि अंतरित।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त के एक लाख रुपए भिजवाये। ग्रीन और ऑरेंज जोन के हितग्राही बना सकेगे आवास। हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बातचीत की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 8 हजार 241 हितग्राहियों को 82 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि सिलेक्शन के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की। राशि में से 60 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा और 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दी गयी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीपीएस) घटक के अंतर्गत प्रदेश में अभी तक 5 लाख 82 हजार 625 आवास उपलब्ध हैं। वर्तमान में ग्रीन एंड ऑरेंज जोन के 13 हजार 972 हितग्राहियों की राशि नगरीय निकायों के खातों में अंतरित की गयी है। ग्रीन एंड ऑरेंज जोन के जिन हितग्राहियों को राशि अंतरित की गयी है वे अपना आवास निर्माण करा सकते हैं। इस अवसर पर आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री पी। नरहरि और अन्य संबंधित उपस्थित थे।