अपने क्ष्रेत्र के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही हैं रक्षा। कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।
हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मैदानी स्तर पर काम कर उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं। ऐसी ही एक कार्यकर्ता है परियोजना हरदा ग्रामीण एक के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र गुठानिया की कार्यकर्ता रक्षा सल्लाम।
रक्षा ने अपने क्षेत्र की एएनएम वर्षा एवं आशा कार्यकर्ता सरोज के साथ प्रत्येक घर में जाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी लेकर सर्वे किया। वे गांव के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नियमित रूप से ले रही हैं। वे अपने क्षेत्र के सभी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही हैं। वे लोगों को समझा रही हैं कि किस प्रकार दो गज की दूरी बनाए रखने से वे स्वयं को तथा अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।
रक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लोगों को बार-बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने का महत्त्व भी समझा रही हैं। अपनी विभागीय ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए वे हितग्राहियों के घर जाकर पोषण आहार वितरित कर रही हैं। रक्षा ने अपने साथियों के साथ गांव के उपार्जन केंद्र पर जाकर हम्मालों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के संबंध में जागरूक किया तथा यह सुनिश्चित किया की उपार्जन कार्य में लगे सभी लोग मास्क लगाएं तथा सैनिटाइजर अथवा साबुन इस्तेमाल कर बार-बार हाथ साफ करें। उन्होंने अपने साथियों के साथ घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होमियोपैथिक दवाई का वितरण किया। संक्रमण के चलते लगातार काम करने के कारण वे अपने दोनों बच्चों को कम समय दे पाती हैं। संकट की इस घड़ी में रक्षा और उनके जैसी अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं महामारी को नियंत्रित करने के लिए पूरे समर्पण से कार्य कर रही हैं।