ठाणे।भिवंडी में करीब 2 लाख 73 हजार का प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा जब्त।

ठाणे।भिवंडी में करीब 2 लाख 73 हजार का प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा जब्त।

मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी।

भोईवाड़ा पुलिस एवं अन्न, औषध विभाग की संयुक्त कार्रवाई।

भिवंडी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शासन द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा की बिक्री थम नहीं रही है। भोईवाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत अजंता कंपाउंड एरिया में अन्न सुरक्षा अधिकारी शंकर किसन राठोड की शिकायत पर पुलिस ने इरफान समसुद्दीन खान, रविश मैनुद्ददीन पटेल के खिलाफ प्रतिबंधित गुटखा बेचने का आपराधिक मामला दर्ज कर करीब 2 लाख 73 हजार का प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, धामनकर नाका क्षेत्र स्थित अमीना कंपाउंड में शहर के कुख्यात गुटका माफिया फकरु खान का गोदाम, दुकान है।क्षेत्रवासियों का आरोप है कि, फकरु खान नामक गुटखा माफिया करीब एक दर्जन बांग्लादेशियों को नौकरी पर रखकर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर साइकिल, ऑटोरिक्शा से प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला की दुकानों पर डिलीवरी देकर फुटकर विक्रेताओं से मुँहमांगी कीमत लेता है। लॉकडाउन में शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर दुकान एवं गोदाम खुली होने की सूचना पर भोईवाडा पुलिस ने गोदाम, दुकान पर छापा मारकर दुकान, गोदाम एवं मोटर साइकिल में रखे गए प्रतिबंधित गुटखा भारी मात्रा में जप्त किया है।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा, तम्बाकू की बाजार कीमत 2 लाख 72 हजार 273 रुपये बताई जाती है। भोईवाड़ा पुलिस ने अन्न, औषध अधिकारी शंकर किशन राठौर की शिकायत पर गुटका माफिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस की दबिश पड़ते ही गुटका माफिया फकरु खान मौके से फरार हो गया है।पुलिस ने दुकान, गोदाम में कार्यरत इरफान समसुद्दीन खान, रविश मैनुद्ददीन पटेल को हिरासत में लिया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर