ठाणे भिवंडी। नियमों का उल्लंघन दुकानदारों पर पड़ा भारी।

ठाणे भिवंडी। नियमों का उल्लंघन दुकानदारों पर पड़ा भारी।

मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी।

12 दुकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज।

भिवंडी। वैश्विक महामारी से हुए लाकडाउन की वजह से दुकानें, कारखाने, वेयरहाउस, गोदाम सहित तमाम रोजगार परक उद्योग बंद है। भिवंडी में लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले 12 दुकानदारों पर पुलिस ने साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती से शहर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंजुर फाटा स्थित मेघधरा मार्केट में लॉकडाउन के बावजूद 12 दुकानदार अपनी दुकान खोल कर व्यापार कर रहे थे। दुकानें खुली होने से ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन हो रहा था। पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस नाईक संपत राजणे की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने सुभाष धरमराज जैन (48), रमेश रामदास वर्मा (29), राजेश धनजी मालदे (50), जतीन अमृत लाल शहा (30), भंवर लाल चोपरा (42), हतिक नाथाभाई (20), जितेन्द्र चंद्रकांत पटेल (20), किशोर गुलाब चंद्र शहा (48), मयुर गिरीश शहा (30), अभिषेक रामकिशोर विश्वकर्मा (24), प्रवीण प्रेमचंद शहा (51), इस्तियाक इजाहा बेग (38) आदि 12 दुकानदारों के खिलाफ आईपीसी धारा 188 सहित राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कालम 51 ब के तहत नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार खंदारे कर रहे हैं।

गोदाम क्षेत्र में भी 3 दुकानदार नपे।

शासन के निर्देशों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करने पर ग्रामीण परिसर के 3 दुकानदारों पर भी पुलिसिया कार्यवाही हुई है। दापोडा स्थित अमिता कॉम्प्लेक्स में जैनम इंटर प्राइजेस के मालिक जैनम जसानी, न्यु फ्रेडस इलेक्ट्रिक वर्क्स के मालक शकील जमील खान, अंजूर फाटा रोड़ स्थित ग्लोबल वेयर हाउस मालिक जाफर भाई ताड़पत्ती वाला ने अपनी दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान देते हुए पकड़े गए हैं। पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस नाईक निलेश भगवान बोरसे की शिकायत पर नारपोली नें नियमों का उलंघन करने वाले तीनों दुकानदारों के विरुद्ध राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 कालम 51(ब) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार भोसले कर रहे हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर