घरों मे बैठी महिलाओं ने कोरोना से निजात पाने के लिये किया पूजा-दुआ माँगा।

घरों मे बैठी महिलाओं ने कोरोना से निजात पाने के लिये किया पूजा-दुआ माँगा।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। कहते हैं न ज़ब दवा काम न आये तो दुआ करना चाहिए। ऐसे में वाराणसी में एक अलग ही रूप देखने को मिला ज़ब लेडी सिंघम शशि सिंह, तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह, श्यामा तिवारी, पूर्व विद्यालक रीबू श्रीवास्तव, बीजेपी अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की हुस्ना बेगम सबने की प्रार्थना और माँगी दुआ।

महिलाओं ने अपने घरों मे बैठ कर किसी ने पूजा करके जल्द से जल्द इस महामारी से निजात पाने की प्रार्थना किया तो किसी ने दुआ माँगा। वाराणसी में हर धर्म के लोग हर तरह से मन्नते, दुआएं, पूजा पाठ सरी चीजें कर रहे हैं कि यह महामारी से जल्द से जल्द हमारा देश आजाद हो। वहीं एक छोटे से बच्चे को देखने को मिला ऐसा कि बच्चा भी अपने तरीके से इस महामारी बीमारी से हर किसी को निजात दिलाए जा रहा है।

यह महामारी बीमारी इस तरह से वाराणसी में फैलती जा रही है कि बच्चे बच्चे की जुबान पर यह कोरोना नाम इस तरह से आ गया है इस बीमारी के बारे में 5 साल के बच्चों को भी पता हो गया है कि यह एक लाइलाज बीमारी है। जिससे सिर्फ बचा जा सकता है। अपनी सावधानी से इसका कोई इलाज नहीं है और वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी चीज देखने को मिली की इस बच्चे को आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वाराणसी में किस तरह से लोग अपने-अपने धर्म गुरु से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी के निवासी बाहर आए और अपने अपने कारोबार में लग जाए जबकि इस समय चाहे वह छोटे तबके के कारोबारी हों या बड़े तबके के हर कोई इस समय परेशान नजर आ रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर