पत्रकारों के लिए कोरोना सुरक्षा बीमा और आर्थिक सहायता जरूरी: महाचन्द्र सिंह
छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, भाजपा नेता डॉ.महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार से पत्रकारों के लिए कोरोना सुरक्षा बीमा और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक सहायता एवं कोरोना से बचाव के लिए मेडिकल किट्स देने का अनुरोध किया है। डॉ.सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मीडियाकर्मी नियमित रूप से खबरों के संकलन में जूटे हैं। इस विपदा की घड़ी में शहर से लेकर गाँव-कसबों तक की सूचनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में मीडियाकर्मी दिन–रात लगे हैं। लॉकडाउन में जब देश की 130 करोड़ जनता अपने घरों मे कैद हैं। मीडियाकर्मियों सरकार और जनता के बीच सेतु के तौर पर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में सरकार द्वारा जारी निर्देशों एवं कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान दे रहें हैं। कोरोना से लड़ने में डॉक्टरों, अस्पतालकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, सरकारी अफसरों की तरह ही मीडियाकर्मी भी कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवा दे रहें हैं। कोरोना वाइरस के फैलाव को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने में मीडियाकर्मियों ने प्रमुख भूमिका निभाई है, जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है। पत्रकार सरकारी वेतन भोगी न होते भी लोकतंत्र के प्रखर सिपाही हैं। डॉ.सिंह ने आगे कहा है कि कोरोना से लड़ाई में मीडियाकर्मी अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह मजबूती से लड़ रहें हैं। इस संकट की घड़ी में पत्रकारों के लिए भी कोरोना सुरक्षा बीमा और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक सहायता, कोरोना से बचाव के लिए मेडिकल किट्स देना चाहिए।