गौठान निर्माण में मनमानी ग्रामीण हुए नाराज।
मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।
मुंगेली। लोरमी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुरूवानीडबरी में गौठान निर्माण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है।
जिस स्थान का सीमांकन किया गया है, उस स्थान पर सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए बिना किसी आदेश के अन्य स्थान पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
इस पर समस्त ग्राम वासियों को आपत्ति है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत गुरूवानीडबरी में 28 फरवरी को गौठान प्रस्तावित किया गया था।
जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इस संबंध में एसडीएम एवं जनपद सीईओ को शिकायत किया जा चुका है।
इसके बावजूद भी निर्माण कार्य हो रहा है। ग्रामवासियों का कहना है की जिस स्थान पर पूर्व में सीमांकन किया गया था उसी स्थान पर गौठान निर्माण होना चाहिए।
शिकायत करने वालों में क्रांति, गोकुल सिंह, घनश्याम, प्रशांत, भानु प्रसाद , सालिक राम साहू, प्यारेलाल छत्रपति सिंह, धर्मेंद्र, टेकराम, सनत कुमार, पंच अजीत, वीरेंद्र जीवन लाल डायरिया, कृष्णा कुमार साहू, अमरनाथ, अजय कुमार, सीताराम, मनहरण बल्लू साहूकार आदि शामिल हैं।