जिलाधीश की मांग पर 3 घंटे मे ट्रैन पहुंचाने का दावा।
मुलताई से अफ़सर खान की रिपोर्ट।
बैतूल के प्रवासी मज़दूरों के लिए क्यों नहीं मिली श्रमिक ट्रैन।
मुलताई के पूर्व विधायक एवं किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.सुनीलम ने बैतुल के जिलाधीश राकेश सिंह को पत्र लिखकर हैदराबाद, मुम्बई तथा राजकोट से गत दो माह से फंसे बैतूल के प्रवासी मजदूरों को ट्रेन की व्यवस्था कर वापस लाने का प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने जिलाधीश को लिखे पत्र में कहा है कि लगातार ईमेल द्वारा एवं बातचीत के माध्यम से बैतूल के इन प्रवासी मजदूरों की जानकारी दे रहे हैं लेकिन अभी तक कोई इंतजाम नहीं हुआ है।
डॉ.सुनीलम ने जिलाधीश से कहा है कि एक तरफ वित्त मंत्री द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिलाधीशों द्वारा मांग किये जाने पर तीन घंटे के भीतर ट्रेन उप्लब्ध कराई जाएगी, दूसरी तरफ बैतुल के जो प्रवासी मजदूर बाहर फंसे हुए हैं उनके लिए ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
डॉ.सुनीलम ने कहा की जिला प्रशासन को यह बताना चाहिए कि उसने अब तक बैतूल जिले के श्रमिकों को किन किन स्थानों से किन किन ट्रेनों की व्यवस्था की है? अब तक कितनी श्रमिक ट्रेनें आ चुकी है? कब तक सभी प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक ट्रेनों से वापस लाया जा सकेगा?
डॉ.सुनीलम द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखकर बैतूल जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेनों की मांग की गई है।