महाआघाडी सरकार के विरुद्ध भिवंडी भाजपा ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी
पावरलूम उद्योग के लिए विशेष पैकेज घोषित करे राज्य सरकार:विधायक चौगुले
भिवंडी। केंद्र सरकार की तरह, अन्य राज्य सरकारों द्वारा जाहिर किये गए आर्थिक पैकेज की तरह महाराष्ट्र में छोटे उद्योग धंधे, रिक्शा चालक, गटई कामगार के साथ भिवंडी शहर के पावरलूम मालिकों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की मांग करते हुए भिवंडी भाजपा की तरफ से भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी, भाजपा विधायक महेश चौगुले के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को ज्ञापन सौंपा है।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख राजेंद्र बासम, मारुति देशमुख, संजय पाटिल, नंदन गुप्ता, भरत भाटी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
भिवंडी भाजपा की तरफ से तहसीलदार के माध्यम से राज्य सरकार को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लड़ाई लड़ रहा है वहीं महाराष्ट्र की महा आधाडी सरकार कोरोना महामारी को रोकने में नाकाम रही है। ज्ञापन में भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी, भिवंडी पश्चिम से भाजपा विधायक महेश चौगुले ने मांग की है कि शहर के मुख्य पावरलूम उद्योग धंधे के लिए राज्य सरकार विशेष पैकेज की घोषणा करे। इसी के साथ राज्य में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर गटई कामगार ऑटो रिक्शा चालक पिछले दो महीने से काम धंधा बंद होने के कारण आर्थिक संकट में आ गए हैं और भुखमरी से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के लिए दस हजार रुपये का विशेष अनुदान घोषित करें।