BREAKING NEWS
ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने वाले किराना व्यापारी को किया कोरन्टीन।
सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
हिस्ट्री छुपाने वालों पर धारा 188 में कार्यवाही करने सीएमओ ने थाने में की लिखित शिकायत।
सिवनी मालवा। नगर में जहां आज मंगलवार की दोपहर बड़े मंदिर के पास निवासी मंगेश गुप्ता को अपनी सेंधवा जाने की ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अब धारा 188 में कार्यवाही करने थाने में पत्र लिखकर दिया है। जिनके परिवार के 7 सदस्यों को भी होम कोरन्टीन किया है। वही अब उसी मोहल्ले के किराना व्यापारी का भी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने का मामला सामने आया है।
नगर किराना व्यापारी रितेश कुशवाह और उनके ड्राइवर को स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरन्टीन। स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ ने बताया कि रितेश कुशवाह एक सप्ताह पूर्व खंडवा गए थे। जो कि रेड जोन में आता है। खंडवा में जिस परिवार में यह गए थे उनके घर के एक सदस्य की मृत्यु कोरोना पॉजिटव से हुई है। इस किराना व्यापारी के ई-पास से खंडवा आने जाने की जानकारी मंगलवार की रात सूत्रों से बीएमओ कांति बाथम को प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग कर कोरन्टीन किया है।
साथ ही अब पूरी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। नगर पालिका सीएमओ को इसकी जानकारी देकर पंचनामा बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जो विगत 6 दिनों से खंडवा से आने के बाद अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाकर बकायदा नगर में किराना दुकान खोल कर व्यापार कर रहे थे। जिसे देखते हुए अब नगर पालिका द्वारा धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए सिवनी मालवा थाने में लिखित शिकायत पत्र दिया है।
अब यह देखना है कि सीएमओ की शिकायत पर क्या सिवनीमालवा पुलिस धारा 188 में मामला दर्ज करती है या नहीं।