चिचोली केंटोनमेन्ट इलाके, छात्रावासों में भय भरे माहौल में सेनेटाईज करते कर्मचारी।

चिचोली केंटोनमेन्ट इलाके, छात्रावासों में भय भरे माहौल में सेनेटाईज करते कर्मचारी।

चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।

बैतूल जिले के चिचोली नगर के कनटेनमेट इलाके कोरोनटाइन सेंटर जय स्तंभ चौक पर नगर की मेन सड़कें और कोरोना पाजिटिव वाले स्थान कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास को भी प्रतिदिन दो बार सेनेटाईज किया जा रहा है।

नगर परिषद अधिकारी सलीम खान ने कहा एक दर्जन कर्मचारी जो कनटेनमेट एरिया में सफाई कर रहे हैं उन्हे कोरोनटाईन किया गया है साथ ही एक दर्जन स्वास्थय कर्मचारी डाक्टर टीम भी भोजन बनाने खिलाने वाले तक को 14 दिनों तक कोरोनटाईन किया गया है। संजय वाल्मिकी ने कहा पूरे नगर को सेनेटाईज किया जा रहा है।

सफाई दरोगा राजेश राठौर, इमरान खान ने कहा कि कनटेनमेट एरिया में सफाई और सेनेटाईज के लिये विशेष कपडे पहनकर छात्रावास में जाकर करते हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर