मस्जिदों एवं ईदगाहों में सामूहिक नमाज नहीं होगी, सभी लोग घरों में ही करेंगे इबादत।

मस्जिदों एवं ईदगाहों में सामूहिक नमाज नहीं होगी, सभी लोग घरों में ही करेंगे इबादत।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

शांति समिति की बैठक में सभी ने एकमत से जताई राय।

टीकमगढ। कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईद-उल-फित्र पर्व मनाये जाने एवं अन्य बिन्दुओं के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर एसपी अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर एसके अहिरवार, एडिशनल एसपी एमएल चैरसिया, एसडीएम टीकमगढ़ एमके प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर विकास आनंद, शांति समिति के सदस्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सभी ने सामूहिक रूप से राय जाहिर की कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता रखते हुये मस्जिदों एवं ईदगाहों में सामूहिक नमाज नहीं होगी, सभी लोग घरों में ही रहकर इबादत करेंगे। बैठक में सभी की यह राय थी कि लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिये सभी लोग सहयोग करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुये ईद मनायेंगे तथा कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जायेगा।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सभी लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से ईद की अग्रिम बधाई दी। साथ ही उन्होंने समझाइश दी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन के प्रयासों में अब तक सभी का अच्छा सहयोग रहा है। उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने माध्यम से सभी तक यह संदेश पहुंचायें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है इसलिये सभी को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ईद का त्यौहार अपने घरों में ही मनायें तथा कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं करें। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना तथा व्यक्तिगत स्वच्छता अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिये शासन के निर्देशानुसार जिले में लाॅकडाउन-4 लागू किया गया है, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश एवं जिले के बाहर से आये हुये व्यक्तियों का शासन के निर्देशानुसार मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है तथा निर्देशानुसार ही उनको होम क्वारेंटाईन या संस्थागत क्वारेंटाईन कराया जा रहा है। इसलिये कोई भी व्यक्ति घबराये नहीं।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बैठक में कहा कि लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसके लिये हर उपाय किये जायेंगे। उन्होंनेे कहा कि कोरोना वायरस के इस राष्ट्रव्यापी संकट से निपटने के लिए सभी धर्मगुरू एवं प्रतिनिधि अपने अपने स्तर से भी लोगों को इस हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वे अपने समाज के लोगों से अपील करें कि सभी लोग घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग तथा स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर