परेशान ज़रूरतमंद परिवारों की ईद की मिठास कम नहीं होने देंगे: हाजी आफ़ताब आलम।

परेशान ज़रूरतमंद परिवारों की ईद की मिठास कम नहीं होने देंगे: हाजी आफ़ताब आलम।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के कारण इंसानी ज़िंदगी थम सी गई है। जिस कारण त्योहारों की भी रौनक़ फिकी पड़ गई है।

इसी के मद्देनज़र ईद के मौक़े पर हाजी आफ़ताब आलम खान के नेतृत्व में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सेंवई, दूध पाउडर, चीनी एवं ड्राई फ़्रूट का पैकेट तैयार कर वितरण किया जा रहा है।

इस मौक़े पर हाजी आफ़ताब ने बताया की जो भी मजबूर ज़रूरतमंद लोग कोरोना त्रासदी के कारण ईद नहीं मना पा रहे हैं वैसे परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद के तोहफ़े के तौर पर ईद कीट वितरण किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है की उनकी ईद की मिठास कम ना हों। उन्होंने कहा की लॉकडाउन 4.0 में मध्यमवर्गीय परिवार के लोग भी बेहाल हो चुके हैं और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे मजबूर ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन का पैकेट पहुँचाने का कार्य मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा निरंतर लगभग पचास दिनों से किया जा रहा है।

अब ईद के मौक़े पर ईद कीट वितरण कर उन्हें ईद के मौक़े पर थोड़ी ख़ुशी पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। राशन एवं ईद कीट वितरण कार्य में परवेज़ आलम खान, हाजी आफाक अहमद खान, अब्दुल्लाह खान, जमाल खान, असलम खान, शकील खान, हसरत खान, बाबूजान, सैफ अली, सद्दाब रज़ा, रिज़वान खान, शाहबाज़ खान, शाहिद खान, आमिर खान, आकीब खान, आदिल खान, ख़ालिद खान, लक्कि खान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट मुख्य रूप से शामिल थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर