न बीमारी का न प्रशासन का, इस दुकानदार को लाॅकडाउन का कोई असर ही।

न बीमारी का न प्रशासन का, इस दुकानदार को लाॅकडाउन का कोई असर ही।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। थाना कैण्ट अंतर्गत पहड़िया चौकी से सौ कदम की दूरी पर अभिषेक इलेक्ट्रॉनिक नामक प्रतिष्ठान प्रतिदिन लाॅकडाउन का उल्लंघन करते दिखा। यह प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से खुली दिखी। यहां तक की मौके पर माल भी लद रहा था।

बड़ी बात तो यह देखने को मिली कि किसी कर्मचारी, अन्य ने मास्क तक नहीं लगाया, सवाल यह उठता है कि क्या कोरोना वायरस महामारी के बाद लागू हुआ। लॉकडाऊन चंद लोगों के लिए ही लागू है, या सबके लिए।

अगर सबके लिए लागू है तो यह दुकान क्यों और किसके शह पर समय पूर्ण होने के पश्चात भी खुल रही है। अगर यही हाल रहा तो क्या मतलब रह जाएगा लाॅकडाउन का।

इस दुकान की देखा देखी अन्य लोगों भी यही करने लगें तो हो लॉकडाऊन बस कहने भर ही रह जायेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर