कलेक्टर सौरभ सुमन से कि सौजन्य भेंट।
छिंदवाड़ा से उषा राऊत की रिपोर्ट।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईक जी के सहयोग से 3 नग कोविड19 स्क्रीनिंग किट प्रदान की गई।
जिले में जल्द स्क्रीनिंग की जाने वाली है जो पूरे जिले में व्यापक रूप से की जाएगी।
छिंदवाड़ा। आज छिन्दवाडा जिलाध्यक्ष कार्यालय में कलेक्टर सौरभ सुमन से जोनल रेलवे सदस्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर नगर निगम के पूर्व सभापति अभिलाष गौहर, समाजसेवी संतोष पटेल ने भेट की।
जोनल रेलवे सदस्य शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी के मार्गदर्शन, सहयोग से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हमारे द्वारा 3 नग कोविड 19 स्क्रीनिंग किट जिसमें थर्मल स्केनर, पल्स आकसोमीटर, पीपीई किट संलग्न है, कलेक्टर को प्रदान की गई है।
छिन्दवाडा जिले में जल्द कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग की जाने वाली है। जो पूरे जिले में व्यापक रूप में की जायेगी। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा 400 दल बनाए गये हैं जो पूरे जिले में स्क्रीनिंग करेंगे, जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा कलेक्टर साहब से कहा गया कि जिला प्रशासन को जहाँ भी जनभागीदारी की आवश्यकता होगी, वहां हमारी पूरी टीम प्रशासन को सहयोग करेगी।