चौरास नर्मदा तट पर वैवाहिक कार्यक्रम में खुलकर नियमों की उड़ाई धज्जियां।

चौरास नर्मदा तट पर वैवाहिक कार्यक्रम में खुलकर नियमो की उड़ाई धज्जियां।

उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

जनप्रतिनिधियों ने खुद ही सोशल मीडिया पर फ़ोटो डाली।

वर्तमान समय में पूरे विश्व में कोरेना महामारी ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस महामारी को लेकर चिंता व्यक्त की है।

इसके बचाव को लेकर लॉक डाउन 4 तक के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिससे आम नागरिक एक दूसरे के संपर्क में न आ सकें। जिससे इस महामारी को नियंत्रित किया जा सके।

रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घण्टे रायसेन जिले को इस महामारी को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे है। इसको लेकर कई निर्देश भी जारी किए गए हैं लेकिन रायसेन जिले के उदयपुरा से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम चौरास नर्मदा तट पर एक वैवाहीक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें दंपति को बिना मास्क लगाए तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। इस नव वर-वधु के विवाह को सम्पन्न कराने वाले पंडित ने भी मास्क का इस्तेमाल नहीं किया। विवाह में सम्मिलित हुए जन प्रतिनिधि और परिजनों ने भी न तो सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया और न ही मास्क का। जबकि शासन के सख्त निर्देश हैं की सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना आवश्यक है लेकिन विवाह में कही भी सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया गया बल्कि विवाह में सम्मिलित हुए जन प्रतिनिधियों ने विवाह की फ़ोटो सोशल मीडिया पर डालकर प्रशासन को खुला चैलेंज किया। अब देखना यह है प्रशासन इन लोगों पर क्या कार्यवाही करता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर