बीस लाख की राजश्री प्रशासन ने की सील। देर रात तक चली कार्यवाही।
बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।
नगर में राजश्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अरिहंत किराना व्यापारी के गोडाउन पर छापामार कार्यवाही की गयी।
एसडीएम ब्रजेश रावत, एसडीओपी, तहसीलदार राजेश कहार, नायब तहसीलदार सौरभ मालवीय, पटवारी अमित श्रीवास्तव की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर गोडाउन को सील कर दिया गया।
नगर के जीन मोहल्ला में पावर हाऊस के पास अरिहंत किराना की गोडाउन में जबलपुर से ट्रक में लायी गयी भारी मात्रा में राजश्री गुटखा खाली करायी जा रही थी।
मौके पर पुलिस पहुँच गयी। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गयी। इसकी खबर नगर में आग की तरह फैल गयी।
मामला दोपहर से शुरू हुआ शाम सात बजे थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुँचे।
सभी पत्रकार भी यहाँ एकत्रित हुये, तीन घंटे की कार्यवाही में उहापोह की स्थिति रही।
देर रात कार्यवाही न होने से शंका की स्थिति बन गयी।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला से अघिकारियों के व्दारा नियमों की जानकारी कर रात्रि दस बजे गोडाउन को सील कर दिया गया। घटना सोमवार की है।
मंगलवार को दोपहर तीन बजे जिला खाध अघिकारी सुषमा जी, नायब तहसीदार सौरभ मालवीय के साथ मौके पर पहुंची।
कागजी कार्यवाही कर सील को तोड़ा गया, शटर खुलवाकर, गोडाउन के अन्दर निर्धारित मात्रा से अधिक राजश्री का माल रखा पाया गया।
सुषमाजी के व्दारा गोडाउन में रखे हुये सभी पेटियों के सेम्पल लेकर रखे हुये माल की जब्ती बनाई गई।
अव देखना यह है कि जांच के दौरान दूध का दूध पानी का पानी होता है या नहीं।
या फिर दोषी पाये जाने पर क्या कार्यवाही होगी
या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगा।