उपजिलाधिकारी सिराथू, क्षेत्राधिकारी सिराथू ने किया निगरानी समिति के कार्यो की समीक्षा।
कौशाम्बी से मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी की रिपोर्ट।
घर में क्वारटाइन लोगों से मिल जाना हाल चाल।
कौशाम्बी। जनपद में मरीजों की संख्या बाहर से आने वाले मजदूरों के कारण प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
गौरतलब है कि जनपद में इस समय एक्टिव केस की संख्या 40 को पार गयी है। इसी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अपने कार्यो को लेकर मुस्तैद दिख रहा है।
आज उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव, सीओ सिराथू रामवीर सिंह कानूनगो, लेखपाल के साथ प्रवासी श्रमिक की देखरेख के लिए हाल ही में गठित निगरानी समिति के कार्यो की समीक्षा के विकासखंड कड़ा के सौरई बुजुर्ग गांव निगरानी समिति के सदस्यों एवं समस्त आशाओं के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौरई बुजुर्ग में एक बैठक की।
बैठक में गाँव की स्थिति का जायजा लिया, समिति के सचिव अजय साहू ने बताया कि अबतक 692 लोग बाहर से आये हैं। उसके बाद घर में क्वारनटाइन मुम्बई से आये हरी लाल, पंकज, कमलेश, सूरत से आये शहेंशाह, शाहनवाज, दिल्ली से आये इरशाद एवं राकेश गुप्ता समेत के घर जाकर सुरक्षा के तरीके एवं पूरी तरह से नियम को पालन करने के लिए बोला। 21 दिन का कवरनटाइन का समय पूरा करने के बाद ही सामान्य रूप से किसी भी व्यक्ति से मिलने के लिए कहा।
इस मौके पर प्रधानपति राजेन्द्र पांडेय, लेखपाल श्रीराम, ब्रह्मानंद, ब्रजेश मिश्रा अटारीदीन आदि लोग भी उपस्थित रहे।