मलेरिया निरोधक माह 1 जून से 30 जून तक।

मलेरिया निरोधक माह 1 जून से 30 जून तक।

शहडोल से अखिलेश शर्मा की रिपोर्ट।

अनुभाग स्तर पर बैठक आयोजित कर मलेरिया रोग के बचाव का संदेश जन-जन तक पहुँचाये: कलेक्टर

शहडोल 28 मई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिले में 1 जून से 30 जून 2020 तक मनाए जा रहे मलेरिया निरोधक माह की पूर्व तैयारियों के संबंध में अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.योगेन्द्र पासवान द्वारा बताया गया कि 1 जून से 30 जून 2020 तक मलेरिया रथ जिले के 36 मलेरिया प्रभावित ग्रामों में भ्रमण कर मलेरिया रोग से जागरूकता के संबंध में जन जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा, साथ ही बुखार पीड़ित मरीजों का रक्त पट्टी संग्रह का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि माह जून में मलेरिया रोकथाम के लिए सभी विभागों नगरपालिका, नगरपंचायत, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचई एवं वन विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सभी तैयारियां पूर्व में कर ली गई है।

इस माह के दौरान दीवार लेखन, डोर-टू-डेार विजिट कर आशा कार्यकर्ता नागरिकों को मलेरिया से बचने के उपाय बताएँगी।

कलेक्टर डाॅ.सतेन्द्र सिंह ने कहा कि मलेरिया माह में अनुभाग एवं जनपद पंचायत स्तर पर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में मलेरिया रोकथाम हेतु समन्वय बैठक आयोजित करे। जिसमें सभी विभाग के मैदानी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को शामिल कर मलेरिया रोकथाम के लिए प्रशिक्षित करे। कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया रथ में कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव की भी जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका अधिकारी मलेरिया माह के दौरान अलग से गाड़ी द्वारा प्रचार-प्रसार कराएं तथा नगरपालिका के कचरा गाड़ी में भी सफाई स्वच्छता एवं मलेरिया रोकथाम के उपायो का संदेश दिया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया रोकथाम एवं बचाव का संदेश जन-जन तक पहंुचे ऐसा प्रयास किया जाए ताकि जिलें मे मलेरिया रोग की रोकथाम की जा सके। बैठक में सहायक संचालक आदिवासी आरके श्रोती, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह सहित वन विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, मलेरिया समन्वयक योगेन्द्र सिंह, नेहरू युवक मंण्डल के आरआर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर