नार्दन रेलवे मेंस यूनियन वाराणसी शाखा ने प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में भोजन एवं पानी का किया वितरण।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा के आव्हान पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन वाराणसी की शाखा ने प्रवासी मजदूरों के लिए अपने कामरेड साथियों की मदद से स्वयं भोजन तैयार करवाया।
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में भोजन एवं पानी वितरण कराने का काम किया।
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन वाराणसी के लगभग 50 कार्यकर्ता जीआरपी और आरपीएफ के जवान सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने एवं अन्य कोई गड़बड़ी ना हो इसलिए मुस्तैदी से उपस्थित थे। यह सुनिश्चित किया गया कि एक एक प्रवासी मजदूर को भोजन एवं पानी मिले। इस अवसर पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष कामरेड राजेश सिंह ने बताया कि नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ता आपसी सहयोग से अपने खर्चे पर विगत 10 दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों पर प्रतिदिन 500 पैकेट खाना बनवा कर देने का काम कर रहे थे।
आज का कार्यक्रम थोड़ा वृहद रूप में करने का निर्णय लिया गया था और आज 2500 पैकेट भोजन तैयार कराया गया था।
यह जनसेवा भाव से किया जा रहा है क्योंकि नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की रेल मजदूरों के अलावा अन्य सामाजिक जिम्मेदारियां भी रही हैं। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए यह संगठन विगत कई वर्षों से काम कर रहा है। यह कार्यक्रम उसी का एक छोटा सा अंश है।
इस अवसर पर वाराणसी जनरल शाखा के अध्यक्ष सर्व राजेश्वर शुक्ला, शाखा मंत्री सुनील सिंह, डीके सिंह, राजकुमार, एससी गौतम अखिलेश पांडे, एके मौर्य, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, आरके तिवारी, ओंकार सिंह, रामतीरथ यादव, चंद्रजीत यादव, पीआर बारस्कर, विश्वनाथ, जटाशंकर यादव, प्रेम चौधरी, दरोगा प्रसाद सिंह , राजेंद्र श्रीवास्त्व, आरके पोद्दार, भानु गुप्ता, अनिल कुमार, अमित कुमार, सुनीत कुमार, गामा राम, पंकज कुमार, कीर्ति भूषण भानु गिरी, बलवंत गुप्ता, चंद्रेश यादव, पवन उपाध्याय, अजय कुमार, बृजेश कुमार, रत्नाकर श्रीवास्तव, शमीम खान, रामदास, एके बाजपेई, जीपी रावत, नवीन कुमार, सुमन कुमार, विवेक सिंह आदि ढेरों कार्यकर्ता मौजूद थे।