भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, बेजुबानों को दाना पानी आपदा कमेटी की कहानी।
अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।
वैश्विक महामारी का दौर सिर पर समाज सेवा का जुनून, कंधों पर सैनिटाइजिंग का बोझ, बेजुबान जानवरों का दर्द
वाकई आपको यह एक कहानी लग रही होगी लेकिन यह हकीकत है।
इस वैश्विक महामारी के दौर की है तो आइए ले चलते हैं इस हकीकत की ओर हिंदुस्तान में जैसे ही कोरोना वायरस का प्रकोप पड़ा तो मनुष्य जनजाति से लेकर जानवर भी इससे बिलख उठे तभी से अलीगढ़ के क्वारसी क्षेत्र रामबाग कॉलोनी “आपदा राहत कमेटी” निरंतर भूखे को भोजन, प्यासे को पानी और बेजुबान जानवरों को दाना पानी का प्रबंध कर रही है।
क्वारसी स्थित दीनदयाल अस्पताल में मरीजों के लिए चाय और बिस्कुट का प्रबंध भी आपदा राहत कमेटी द्वारा किया जा रहा है। आपदा राहत कमेटी इस लॉकडाउन में उन लोगों के लिए एक मसीहा बनकर उभरी है जो लॉकडाउन के चलते भुखमरी की भीषण मार झेल रहे हैं। निरंतर अजीत चौधरी द्वारा गली गली में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। जोकि एक आपदा राहत कमेटी के सदस्य हैं। वह अपने कंधों पर वैश्विक महामारी को हिंदुस्तान से भगाने का जिम्मा उठा चुके हैं।
वह बताते हैं कि वह इसको हिंदुस्तान से भगा कर ही दम लेंगे। कोरोना से हिंदुस्तान को शत प्रतिशत जीत मिलेगी इसके लिए हम निरंतर प्रयासित हैं।