चौरसिया समाज ने बैठक कर जिला प्रशासन से पान की मंडी खोलने का किया मांग।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। चौरसिया समाज गौरव वाराणसी के अध्यक्ष एवं पूर्व उपसभापति नगर निगम ओमप्रकाश चौरसिया ने एक बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन वाराणसी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की कि जिस प्रकार से सारी मंडियां खोल दी गई हैं लेकिन एशिया की सबसे बड़ी पान की मंडी काली महाल, नया पानदरीबा जब से लॉकडाउन लगा है।
बंद होने के कारण चौरसिया समाज के कई हजार परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
कई करोड़ रुपये का पान सड़ गया, जिससे चौरसिया समाज बहुत परेशान हैं। जिस प्रकार से शराब बिक रही है, उस हिसाब से हम जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि सभी धार्मिक आयोजनों में जन्म से लेकर गृह प्रवेश, पूजा, कथा, विवाह, मुंडन, जनेऊ संस्कार एवं मृत्यु में पूजा के रूप में उपयोग होने वाली पान की मंडी को भी खोल दिया जाए। हम सभी लोग पूरे शर्तों के साथ मंडी खोलने को तैयार हैं।
बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश चौरसिया, रामजी चौरसिया, धीरज चौरसिया, श्याम चौरसिया, राकेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहेl