अधिवक्ता परिषद वाराणसी इकाई ने कोरोना योद्धा को किया सम्मानित।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। अधिवक्ता परिषद वाराणसी इकाई द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर कचहरी वाराणसी में कार्यरत कोरोना कोविड-19 योद्धा डाक्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस संकटकालीन परिस्थितियों में किये सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
अधिवक्ता परिषद के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिग पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
नई सम्मानित कोरोना योद्धाओं में डा.पुनीत प्रभारी अधिकारी, डा.शालिनी शर्मा, केके राय फार्मासिस्ट, मोईनुद्दीन, रजनीकान्त चौबे, राजेश कुमार जोशी, सुरेन्दर कुमार सहित चन्द्रा देवी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद् के प्रदेश मंत्री दुर्गा प्रसाद ने की तथा संचालन वाराणसी इकाई के महामंत्री सत्येद्र कुमार सिन्हा, धन्यवाद प्रकाश सत्येद्र कुमार राय ने किया।
सत्येद्र कुमार राय ने कहा कि इस संकटकालीन परिस्थितियों में कोरोना योद्धाओं का कार्य अविश्वमरणीय हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेकानन्द उपाध्याय, अशोक कुमार, अवनीश त्रिपाठी, विकास वर्मा, अरूण सिंह, सूर्य प्रकाश, रजनीश अग्रवाल, देवर्षि कसौधन आदि सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।