उज्जैन पुलिस का जन जागरूकता अभियान जीवन मित्र योजना।

उज्जैन पुलिस का जन जागरूकता अभियान जीवन मित्र योजना।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

आज दिनांक 2 जून को अनलॉक डाउन के प्रथम चरण में उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की थाना बार टीमों के द्वारा आम जनता में कोरोना संक्रमण से बचने की जन जागरूपता अभियान के अंतर्गत सैनिटाइजर, हाथ धोने, मास्क पहनने एवं आपस में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस की टीमों के द्वारा तिराहे, चौराहे, मार्केट एरिया में जाकर व्यापारियों तथा आम जनता को जागरूक किया गया|

इस अभियान के तहत व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी उपाय को अपनाने के लिए अपील की गई कि दुकानों पर सेनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन पानी, मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने के संबंध में बोर्ड या फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए।

जागरूकता संबंधी विशेष पहल के तहत सभी व्यापारियों एवं आम जनता को शपथ भी दिलवाई गई। इस अभियान में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के अलावा सीएसपी माधवनगर रविंद्र वर्मा, थाना प्रभारी माधव नगर राकेश मोदी, नगर निगम के अधिकारी सुबोध जैन, कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रियंका मिमरोट, जीवन मित्र योजना के अंतर्गत वॉलिंटियर्स की टीम इस अभियान में साथ में रहे।

आम जनता एवं व्यापारियों के द्वारा मुंगी तिराहा, तीन बत्ती, टावर चौराहा, फ्रीगंज, शहीद पार्क पर पुलिस की इस पहल को काफी सराहा गया।

इस अभियान के दौरान जानबूझकर कुछ बिना मास्क के पकड़े गए नव युवकों के विरुद्ध स्पॉट पर ही जुर्माना वसूला गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर