चांदनी में गौचर की भूमि पर अवैध रूप से कुछ लोग कर रहे अतिक्रमण बना रहे मकान।

चांदनी में गौचर की भूमि पर अवैध रूप से कुछ लोग कर रहे अतिक्रमण बना रहे मकान।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

बिहारपुर। ग्राम पंचायत बिहारपुर चांदनी में गौचर की भूमि पर अवैध रूप से कुछ लोग कर रहे अतिक्रमण बना रहे मकान।

रोक नहीं लगने पर भड़के सभी ग्रामवासियों ने सड़क के किनारे किनारे सभी ने घर बनाने का लिया था फैसला।

तब तक थाना चांदनी पुलिस पहुंची, लगाया रोक, कहा कोई नहीं बनाएगा यहाँ मकान।

ग्राम पंचायत बिहारपुर में 285 एकड़ गौचर की जमीन ग्राम विकास के लिए आरक्षित रखा गया था। जिसमें कुछ बड़े प्रभावशाली लोग कब्जा कर खेती किसानी करते आ रहे हैं।

आजकल कुछ लोगों के द्वारा मकान बनाये जा रहे थे। जिसे देखकर सभी ग्रामवासी भड़क गए और साथ ही सड़क के किनारे किनारे सभी ने जमीन की नपाई करनी शुरू कर दी। जिसे भारी संख्या में लॉकडाउन के दौरान भीड़ देखकर चांदनी पुलिस पहुंची और रोक लगा दी।

इसी तरह पूर्व में वर्ष 2002 में एक बाहरी व्यक्ति को जमीन बेच दिया गया था। जिसे देखकर सभी ग्रामीणों ने एक साथ 500 की संख्या में हल बैल लेकर के जुताई की थी उस समय भी घर नहीं बनाने दिया गया था।

आजकल फिर से कुछ लोगों के द्वारा मकान बनाया जा रहा है अवैध तरीके से जिसे लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर भाजपा नेता सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा ग्राम विकास के लिए आरक्षित रखी गई है जमीन यहां तहसील, कॉलेज, विकासखंड, खेल का मैदान, बस स्टैंड, रेस्ट हाउस भविष्य में बनने वाली है।

जमीन कहां से मिलेगी कौन देगा पट्टे की भूमि को बनाने के लिए।

तहसीलदार ओडगी अमित केरकेट्टा ने कहा यह भूमि पर बन रहे मकान में रोक लगा दी गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर