बैतूल में भीम सेना के तत्वाधान में भीम रसोई का हुआ शुभारंभ।
बैतूल से इमरान की खास ख़बर।
बैतूल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे उन गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए जो अपने दो टाइम के भोजन की व्यवस्था करने में असमर्थ है I
ग़रीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज भीम सेना ने एवं पंचशील बुद्ध विहार प्रबंधन समिति के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए आज 03/06/2020 बुधवार को भीम रसोई नाम से भोजन की व्यवस्था को आरंभ कि है।
भीम सैनिक तक्षित सोनारे ने जानकारी देते हुए बताया कि रसोई से रोजाना 200 पैकेट भोजन के तैयार कर उन जरूरतमंदों के बीच वितरित किए जाएंगे जो वास्तव में भोजन के लिए परेशान है।
भीम सेना का उद्देश्य है कि हमारे शहर में कोई भी गरीब या जरूरतमंद भोजन के अभाव में ना रहे।
आपको बता दें कि लाकडाउन के दौरान भी भीम सेना ने समय-समय पर अनाज एवं भोजन का प्रबन्ध निरन्तर जरूरतमंदों को रक्तदान कर, सेनेटराइजर, मास्क का वितरण किया है। परंतु भीम सेना को अभी ऐसा एहसास हुआ कि अभी भी कई परिवार भोजन के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर आज भीम रसोई नाम से इस रसोई को आरंभ किया है।