चिचोली। बिना मास्क लगाये 25 लोगों से वसूले ढाई हज़ार रुपये

चिचोली। बिना मास्क लगाये 25 लोगों पर जुर्माना वसूल 2500 सौ रूपये।

चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।

चिचोली। देश में कोरोना संक्रामक महामारी से आमजनों के बचाव के लिये कलेक्टर के निर्देश पर महत्वपूर्ण मास्क का उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार बार हाथ धोने का परिपालन कराने के लिए तहसीलदार लवीना घागरे, सीएमओ सलीम खान, राजस्व निरीक्षक उत्तम पारधे, पुलिस प्रशासन और नगर परिषद कर्मचारीयों ने नगर के बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक पर बाजार चौक में बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को धर दबोचा और हर एक पर 100 सौ रूपये का आर्थिक दंड लगाया।

तहसीलदार लवीना घागरे ने कहा कि अब बिना मास्क के घूमते दिखे तो कार्यवाही होगी।

दुगना जुर्माना लिया जायेगा आज पहले दिन पच्चीस लोगों की जुर्माना रसीद काटी गई है। सीएमओ शेख सलीम खान ने कहा कि घरों से निकलें तो मास्क लगाएँ और कोई भी काम करें तो सावधानी रखें, सोशल डिस्टेंसिंग बनायें। बार बार हाथ धोयें। नियम है पालन करें। उतम पारधे राजस्व निरिक्षक ने कहा पहली बार सौ रूपये का जुर्माना लिया है। इसके बाद दुगनी राशी ली जाकर दंडित किया जायेगा इसलिये शासन के निर्देश का पालन करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर