उदयपुरा। शासकीय कन्या शाला में भृत्य की विदाई।

उदयपुरा शासकीय कन्या शाला में दी विदाई पार्टी, किसी ने नहीं पहना मास्क।

उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील की शासकीय कन्या शाला में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के और बिना मास्क पहने मनाई गई विदाई पार्टी। प्राचार्य सहित स्टाफ ने नियमों की उड़ाई धज्जियां।

उदयपुरा के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के समारोह को आयोजित नहीं किए जाने के निर्देशों के पश्चात भी नियमों का उल्लंघन किया गया।

जब शाला प्रबंधन के द्वारा समस्त नियमों को ताक पर रखकर भृत्य का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह में प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के साथ-साथ बिना मास्क लगाए कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्राचार्य राजेश कौरव एवं समस्त स्टाफ ने भृत्य को फूल माला पहनाकर विदाई दी।

भृत्य इसी संस्था में पिछले 31 वर्षों से इसी शाला में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

अब देखना यह है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई और कब तक कार्रवाई होती है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर