किसानों की मेहनत पर फिरा पानी। मूंग की फ़सल बर्बादी की कगार पर।

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी। मूंग की फ़सल बर्बादी की कगार पर।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव तहसील क्षेत्र में समय से पहले बारिश ने खड़े किए किसानों की चिंता

अचानक तूफानी बारिश ने किसानों की फसल पर फेरा पानी।

प्रतिवर्ष की अपेक्षा इस बार मूंग का उत्पादन अधिकांश किसानों से 7 क्विंटल तक का निकल रहा था, परंतु लगातार दो दिन की बारिश ने खड़ी मूंग एवं कटी हुई मूंग के दानों का अंकुरण होने पर किसानों की चिंता बढ़ी।

चिंतित किसानों में प्रमोद कैमैया, अशोक राठौर, बबलू पटेल, मनीष कैमैया, प्रमोद पाटिल, रामबालक गौर, मोहित गौर, मुकेश गौर अन्य किसानों ने समस्या बताई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर