किसानों ने किया चक्का जाम सिलवानी साईखेड़ा रोड पर।
सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।
शांति वेयर हाउस पर गेहूं खरीदी केंद्र चालू किया गया था। साईखेड़ा में जगह का अभाव होने के कारण और पहली बरसात में दिक्कतों को देखते हुए यहां पर खरीदी केंद्र खोला गया था।
आज सुबह से ही बरसात शुरू हो गई और किसान सड़कों पर आ गया। इसका मुख्य कारण है मात्र दो कांटे और 3000 कुंटल प्रतिदिन गेहूं की आवक है। शांति वेयर हाउस अव्यवस्थाओं का शिकार है।
वाकई में 27 तारीख से आज तक किसान परेशान होता आया है। दिन भर में मात्र 2 ट्राली तुल पाती हैं। 50 ट्राली खड़ी हो जाती हैं।
कहीं ना कहीं प्रशासनिक लोगों से गलती तो हुई है और अब किसान बगावत पर उतर आया है। क्योंकि वह चाली तरफ चारों तरफ से परेशान है। मौके पर तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। तहसीलदार सुनील शर्मा ने कृषि मंडी पहुंचकर जायजा लिया।
व्यवस्था बनाने की कोशिश की लेकिन वहां पर मूंग की तुलाई शुरू हो गई। इस तरह से सारे शेड भरे हुए हैं।
किसान संघ ने बताया कि हमने तुलाई सेंटर बढ़ाने के लिए आवेदन दिया था। उस पर विचार नहीं किया गया। अगर विचार किया गया होता तो आज चक्काजाम की स्थिति नहीं होती।