बहु बेटी कुटुम फाउंडेशन ने लालपुर पाण्डेयपुर थाना परिसर में किया पौधा रोपण।
लालपुर पाण्डेयपुर थानाध्यक्ष धनंजय पाण्डेय ने थाना परिसर में लगाया अशोक का पेड़।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। बहू बेटी कुटुम फाउंडेशन वाराणसी के द्वारा नवनियुक्त थाना लालपुर पाण्डेयपुर के प्रांगण में 16 से अधिक पेड़ों को लगाया गया।
जिसमें की मुख्य रुप से अशोक का पेड़,नीम का पेड़ और आम का पेड़ लगाया गया। लालपुर पाण्डेयपुर थानाध्यक्ष धनंजय पाण्डेय सहित थाने के सभी उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मियों ने मिलकर पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाया और अपना अपना योगदान दिया।
संस्था की प्रबंधक श्रुति जैन ने बताया की हमारी संस्था द्वारा पेड़ का रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जायेगा औऱ लालपुर पाण्डेयपुर थाने की टीम भी पेड़ो की देखभाल करेंगे।
पौध रोपण में विशेष तौर पर थानाध्यक्ष लालपुर पाण्डेयपुर धनंजय पाण्डेय, उपनिरीक्षक मोहम्मद शाबान अहमद, चौकी प्रभारी पहड़िया सुनील कुमार यादव, सरैया चौकी उपनिरीक्षक दीपक रनावत सहित थाने की सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के प्रबंधक श्रुति जैन, विशाल जैन, श्वेता अग्रवाल, राजेश उपाध्याय, अरुण कुमार, संजय गुप्ता, सोनू गुप्ता, रवि सिंह, राजपूत शिवम आदि बहुत सारे लोग उपस्थित थे।