विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौध रोपण।

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौध रोपण।

सारण से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट और गाइड सारण के DOC आलोक रंजन के निर्देशानुसार गड़खा बसंत के बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप बसंत के ट्रूप लीडर, एडवांस स्काउट शिक्षक ने आज अपने आवास पर बगीचे में एक आम का पेड़, और एक लीची का पेड़ लगाया।

आशीष ने बताया कि हम लोग लगातार कोशिश में हैं कि प्रत्येक शुभ अवसर एक पेड़ लगाया जाए। आज हमारे साथ इस मुहिम में जुड़े नारायणपुर मिडिल स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार सिंह, समाजसेवी पवन कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी सारण वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा सभी को आज के दिन ही नहीं अपने जीवन के प्रत्येक महत्वपूर्ण और यादगार क्षणों पर कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की ताकि हम अपने पर्यावरण को संतुलित रखने में अपना एक छोटा सा योगदान दे सके।

यकीनन आशीष के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। मुझे गर्व है ऐसे ऊर्जावान युवाओं पर जो स्काउट के सिद्धांतों को संभाले रखने में भारत स्काउट और गाइड की मदद करते हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर