भिवंडी मनपा के नाला सफाई की खुली पोल।
भिवंडी मनपा के नाला सफाई की खुली पोल।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
शहर में गिरा सात पेड़, दर्जनों कारखानों, घरों से उड़ा पतरा।
सड़कों पर भरा डेढ़ फीट पानी, घर व दुकान भी हुआ जलमग्न।
भिवंडी मनपा इलाके में डेढ़ करोड़ खर्च कर की जा रही नाले सफाई का पहले दिन बारिश ने पूरा पोल खोल कर रख दिया है। सफाई के अभाव तीनबत्ती सहित कई इलाके में डेढ़ फीट पानी भर गया। इतना ही नही गटरों का पानी सड़कों पर बहने से कई इलाकों में घर व दुकान जलमग्न हो गए।जिसे लेकर जनता में मनपा के लापरवाह अधिकारी व ठेकेदार के प्रति आक्रोश बढ़ गया है।
मालूम हो कि निसर्ग नामक चक्रवाती तूफान ने भिवंडी शहर में काफी तबाही मचाया है। शहर के अलग अलग हिस्से में तेज तूफान के कारण तकरीबन सात पेड़ उखाड़ गए।इस दौरान दर्जनों घरों,दुकानों व कारखानों में पानी भर गया। हालांकि इससे कोई हताहत होने की खबर नही मिली है। इतना ही नहीं मनपा द्वारा किए जा रहे नाला सफाई का दावा टोटल ही फेल हो गया है। गुरुवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारणसफाई के अभाव में गटर का पानी सड़क पर बहने लगा।कोरोना वायरस के बीच मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों और लापरवाह मनपा ठेकेदारों के कारण बरसात में भिवंडीवासियों को दोहरी त्रासदी झेलना पड़ रहा है।नाला सफाई के साथ जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मानसून की पहली बारिश में ही तीनबत्ती इलाके में दो फीट पानी भर गया। इसके साथ ही भाजी मार्केट आमपाड़ा, नदीनाका, कल्याणरोड, अशोकनगर सहित शहर के कई निचले ठिकाने जलमग्न हो गए।जिससे यह साफ हो गया कि इस बारिश में भी भिवंडीवासियों को बाढ़ से जूझना पड़ेगा।
डेढ़ करोड़ का ठेका, ठेकेदार बना लापरवाह।
भिवंडी मनपा ने पांच अलग अलग कंपनियों को तकरीबन एक करोड़ 57 लाख,32 हजार, 543 रुपए में नाला सफाई का ठेका दिया है।जिसके तहत मनपा प्रभाग समिति क्रमांक एक का नाला सफाई ठेका 35 लाख, 20 हजार 986 रूपये में मेसर्स झा पी एंड कंपनी उल्हासनगर, मनपा प्रभाग समिति 2 का ठेका 34 लाख, 91 हजार 434 रूपये में मेसर्स बुबेरे एंड असोसिएट्स भिवंडी, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 का ठेका 24 लाख 45 हजार 800 रूपये में सागर कंस्ट्रक्शन उल्हासनगर, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 4 का ठेका 31 लाख 96 हजार, 693 रूपये में मेसर्स बुबेरे एंड एसोसिएट्स, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 5 का ठेका 30 लाख 77 हजार 630 रूपये में सागर कंस्ट्रक्शन कंपनी उल्हासनगर को दिया गया है लेकिन इन ठेकेदारों ने ठेका तो ले लिया है लेकिन मजदूरों के अभाव में नाले की सफाई नही कर पा रहे है।सूत्र बताते है कि जहाँ पर जेसीबी से नाले की सफाई हो रही है वह सफाई कर दी जा रही है।बाकी अन्य क्षेत्र अभी भी सफाई से महरूम है। जिसके कारण इस बारिश में भी भिवंडी के डूबने के खतरा बढ़ गया है। वही ठेकेदार अब जब बारिश शुरू हो गया है तो हर साल की तरह इस साल भी मनपा की तिजोरी अधिकारियों से मिली भगत कर साफ करने में लग गए है। विदित हो कि भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत नालों की कुल लम्बाई 42 किलोमीटर है। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सीमाओं में कुल बड़े-छोटे मिलाकर कुल 93 नाला हैं।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
शहर में गिरा सात पेड़, दर्जनों कारखानों, घरों से उड़ा पतरा।
सड़कों पर भरा डेढ़ फीट पानी, घर व दुकान भी हुआ जलमग्न।
भिवंडी मनपा इलाके में डेढ़ करोड़ खर्च कर की जा रही नाले सफाई का पहले दिन बारिश ने पूरा पोल खोल कर रख दिया है। सफाई के अभाव तीनबत्ती सहित कई इलाके में डेढ़ फीट पानी भर गया। इतना ही नही गटरों का पानी सड़कों पर बहने से कई इलाकों में घर व दुकान जलमग्न हो गए।जिसे लेकर जनता में मनपा के लापरवाह अधिकारी व ठेकेदार के प्रति आक्रोश बढ़ गया है।
मालूम हो कि निसर्ग नामक चक्रवाती तूफान ने भिवंडी शहर में काफी तबाही मचाया है। शहर के अलग अलग हिस्से में तेज तूफान के कारण तकरीबन सात पेड़ उखाड़ गए।इस दौरान दर्जनों घरों,दुकानों व कारखानों में पानी भर गया। हालांकि इससे कोई हताहत होने की खबर नही मिली है। इतना ही नहीं मनपा द्वारा किए जा रहे नाला सफाई का दावा टोटल ही फेल हो गया है। गुरुवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारणसफाई के अभाव में गटर का पानी सड़क पर बहने लगा।कोरोना वायरस के बीच मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों और लापरवाह मनपा ठेकेदारों के कारण बरसात में भिवंडीवासियों को दोहरी त्रासदी झेलना पड़ रहा है।नाला सफाई के साथ जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मानसून की पहली बारिश में ही तीनबत्ती इलाके में दो फीट पानी भर गया। इसके साथ ही भाजी मार्केट आमपाड़ा, नदीनाका, कल्याणरोड, अशोकनगर सहित शहर के कई निचले ठिकाने जलमग्न हो गए।जिससे यह साफ हो गया कि इस बारिश में भी भिवंडीवासियों को बाढ़ से जूझना पड़ेगा।
डेढ़ करोड़ का ठेका, ठेकेदार बना लापरवाह।
भिवंडी मनपा ने पांच अलग अलग कंपनियों को तकरीबन एक करोड़ 57 लाख,32 हजार, 543 रुपए में नाला सफाई का ठेका दिया है।जिसके तहत मनपा प्रभाग समिति क्रमांक एक का नाला सफाई ठेका 35 लाख, 20 हजार 986 रूपये में मेसर्स झा पी एंड कंपनी उल्हासनगर, मनपा प्रभाग समिति 2 का ठेका 34 लाख, 91 हजार 434 रूपये में मेसर्स बुबेरे एंड असोसिएट्स भिवंडी, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 का ठेका 24 लाख 45 हजार 800 रूपये में सागर कंस्ट्रक्शन उल्हासनगर, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 4 का ठेका 31 लाख 96 हजार, 693 रूपये में मेसर्स बुबेरे एंड एसोसिएट्स, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 5 का ठेका 30 लाख 77 हजार 630 रूपये में सागर कंस्ट्रक्शन कंपनी उल्हासनगर को दिया गया है लेकिन इन ठेकेदारों ने ठेका तो ले लिया है लेकिन मजदूरों के अभाव में नाले की सफाई नही कर पा रहे है।सूत्र बताते है कि जहाँ पर जेसीबी से नाले की सफाई हो रही है वह सफाई कर दी जा रही है।बाकी अन्य क्षेत्र अभी भी सफाई से महरूम है। जिसके कारण इस बारिश में भी भिवंडी के डूबने के खतरा बढ़ गया है। वही ठेकेदार अब जब बारिश शुरू हो गया है तो हर साल की तरह इस साल भी मनपा की तिजोरी अधिकारियों से मिली भगत कर साफ करने में लग गए है। विदित हो कि भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत नालों की कुल लम्बाई 42 किलोमीटर है। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सीमाओं में कुल बड़े-छोटे मिलाकर कुल 93 नाला हैं।