भिवंंडी में ऑक्सीजन न मिलने से कोरोना संक्रमित महिला की मौत की जिम्मेदार सरकार एवं अस्पताल प्रशासन: किरीट सोमैया।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
भिवंडी। भिवंडी शहर स्थित आयजीएम कोविड रुग्णालय में समय से ऑक्सीजन न दिए जाने से हुई महिला की मौत की जिम्मेदारी सरकार एवं अस्पताल प्रशासन को देते हुए भाजपा पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि, वैश्विक महामारी संकट काल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लापरवाह एवं फेसबुक पर बड़बड़ करने वाले मुख्यमंत्री साबित हुए हैं. सोमैया आईजीएम अस्पताल का दौरा किए जाने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते रहे थे। इस मौके पर भाजपा शहराध्यक्ष संतोष शेट्टी, विधायक महेश चौघुले, मनपा पूर्व विरोधी पक्ष नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम अग्रवाल, महासचिव एडवोकेट हर्षल पाटिल, डॉ सुवर्ण रावल, विनोद भानुशाली आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब हो कि, भिवंडी शहर में कोविड-19 का प्रसार बेहद तेजी से हो रहा है जिससे कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर भारी इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने से शहरवासियों को जीवन सुरक्षा हेतु भारी चिंता व्याप्त है। आईजीएम अस्पताल में 31 मई को कोविड पीड़ित महिला की ऑक्सीजन न मिलने से दु:खद मृत्यु हो गई जिसको लेकर समूचे शहर में कोविड-19 अस्पताल आईजीएम की क्षमता एवं कार्यप्रणाली के प्रति संदेह व्याप्त हो गया है।
पूर्व सांसद सोमैया ने किया आईजीएम का दौरा।
भिवंडी में कोविड अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से समय पूर्व ऑक्सीजन न मिलने सेे कोरोना संक्रमित महिला की मौत की जानकारी मिलने पर पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने भाजपा विधायक महेश चौगुले, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 आईजीएम अस्पताल का दौरा किया एवं समग्र जानकारी प्राप्त की। पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महिला की मौत को हत्या करार देते हुए अस्पताल प्रशासन एवं राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर एवं आईजीएम अस्पताल सीएमओ डॉक्टर अनिल थोरात से चर्चा किया। आईजीएम अस्पताल सीएमओ डॉक्टर थोरात द्वारा अस्पताल में 4 वेंटीलेटर होने की जानकारी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद सोमैया ने कहा, भिवंडी नगरी की आबादी को देखते हुए कोविड आईजीएम में कम से कम 20 वेंटीलेटर की जरूरत है। बावजूद सरकार लापरवाही कर रही है जिसका खामियाजा भविष्य में शहरवासियों को ही भुगतना पड़ेगा। पूर्व सांसद सोमैया ने महा विकास आघाडी उद्धव सरकार पर गंभीर तंज कसते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अनुभवहीन हैं, उन्हें सिर्फ फेसबुक, ट्विटर पर बड़बड़ करना आता है।मुख्यमंत्री की अनुभवहीनता की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे हजारों लोग जान गवा बैठे हैं। पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया से शिवसेना की दुश्मनी कोई नई बात नहीं है सर्वविदित है। उस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि सोमैया का भाजपा से टिकट शिवसेना के दबाव में ही काटा गया था। सोमैया ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि उद्धव सरकार को प्रदेशवासियों की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए फेसबुक, ट्विटर पर नहीं विशेषज्ञों की टीम के साथ ग्राउंड पर उतर कर काम करने की जरूरत है।