नए क्वारन्टीन सेंटर निर्माण को लेकर महापौर एवं आयुक्त में ठनी रार।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
महापौर ने शहरवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का हवाला देकर आयुक्त के आदेश को किया स्थगित।
भिवंडी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण प्रसार को देखते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर शहर स्थित 5 सांस्कृतिक केंद्रों में क्वारन्टीन सेंटर बनाए जाने का आदेश संबंधित मनपा अधिकारियों दिया है। मनपा द्वारा निर्मित सांस्कृतिक केंद्रों में 500 बेड का क्वारन्टीन सेंटर बनाया जाना है। महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटिल को रहिवासी क्षेत्रों में स्थित सांस्कृतिक केंद्रों में क्वारन्टीन सेंटर बनाए जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने जन स्वास्थ्य सुरक्षा का हवाला एवं जनप्रतिनिधियों की खिलाफत के मद्देनजर तत्काल आयुक्त के आदेश को स्थगन प्रदान किया है। महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने क्वारन्टीन सेंटर को रहिवासी क्षेत्रों की बजाय भिवंडी शहर से दूर पोगांव में निर्माण किए जाने का आदेश दिया है।
क्वारन्टीन सेंटर निर्माण को लेकर महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील एवं आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर के बीच हुए मतभेदों की वजह से कोरोना प्रसार के मद्देनजर उपचार हेतु बेहद आवश्यक क्वारन्टीन सेंटर निर्माण खटाई में पड़ता दिखाई पड़ रहा है। जिससे जागरूक शहरवासियों में गंभीर चिंता फैल गई है।
गौरतलब हो कि, भिवंडी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वैश्विक महामारी कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रादुर्भाव की वजह से भिवंडी शहर स्थित मुंबई नासिक बाईपास स्थित आमंत्रा इमारत के बगल निर्मित क्वारन्टीन सेंटर मरीजों से फुल हो चुका है। वहीं डेडीकेटेड कोविड-19 आईजीएम अस्पताल में 100 बेड की क्षमता से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। मुंबई नासिक महामार्ग स्थित आमंत्रा इमारत के बगल स्थित क्वारन्टीन सेंटर फुल हो जाने से मनपा प्रशासन के समक्ष अन्य सेंटर जल्द निर्माण किए जाने की मजबूरी हो चुकी है। मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर द्वारा मनपा द्वारा निर्मित सांस्कृतिक केंद्रों में क्वारन्टीन सेंटर बनाए जाने का फैसला लिया गया बावजूद महापौर प्रतिभा विलास पाटील द्वारा जन स्वास्थ्य सुरक्षा का हवाला देते हुए सांस्कृतिक केंद्रों में क्वारन्टीन सेंटर निर्माण को स्थगित प्रदान कर कार्य को रोक दिया है।
मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने शहर के विभिन्न ठिकानों पर स्थित मनपा सांस्कृतिक केंद्र धोबी तालाब स्थित खुदाबख्श हाल में 200 बेड, मिल्लत नगर सांस्कृतिक हाल में 100 बेड, कोंबड़ पाड़ा स्थित स्व.राजैया गाजेंगी हाल में 100 बेड, वराल देवी मंगल भवन सांस्कृतिक केंद्र में 100 बेड मिलाकर कुल 500 बेड बनाए जाने का निर्णय लिया है। भिवंडी मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील ने रहिवासी क्षेत्रों में स्थित मनपा सांस्कृतिक केंद्रों में निर्माण किए जाने वाले क्वारन्टीन सेंटर पर कड़ा एतराज जताया है। महापौर पाटिल ने आयुक्त आष्टीकर को लिखे पत्र में कहा है कि, रहिवासी क्षेत्रों में निर्माण होने वाले क्वारन्टीन सेंटरों को लेकर स्थानीय रहवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक शहरवासियों ने सुरक्षा की दृष्टि से कड़ा एतराज जताया है।महापौर श्रीमती पाटिल ने कहा कि, 500 बेड का क्वारन्टीन सेंटर 4 स्थानों के बजाय एक ही स्थान पर बनाया जाना शहरवासियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से बेहद उचित होगा। महापौर श्रीमती पाटिल के अनुसार, पोगांव में 30-40 हजार स्क्वायर फीट के गोडाउन का सर्वे मनपा उपायुक्त दीपक क़ुर्लेकर एवं नगर रचनाकार श्रीकांत देव की टीम किया गया था। जिसे शहर के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों ने उचित करार दिया था। आश्चर्य है कि,जन स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दे पर मनपा आयुक्त डा.प्रवीण आष्टीकर बगैर उचित तरीके से सलाह- मशविरा किए ही मनमानी तरीके से लाखों शहरवासियों की जीवन सुरक्षा को ताक पर रखकर रहिवासी क्षेत्रों में क्वारन्टीन सेंटर निर्माण पर तुले हैं जो पूर्णतया गलत है।
रहिवासी क्षेत्रों में स्थित सांस्कृतिक केंद्रों में क्वारन्टीन सेंटर निर्माण को लेकर मनपा सभागृह नेता विलास आर पाटिल भी मनपा आयुक्त आष्टीकर के खिलाफ हो गए हैं। पूर्व महापौर एवम सभागृह नेता विलास आर पाटिल ने लाखों शहरवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से रहिवासी क्षेत्र स्थित सांस्कृतिक केंद्रों में क्वारन्टीन सेंटर निर्माण पर कड़ा एतराज जताते हुए मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से जन स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर अपने फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की मांग की है। शहर के अधिसंख्यक नगरसेवकों नें भी स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से क्वारन्टीन सेंटर को शहर से बाहर निर्माण किये जाने पर जोर दिया है।
महापौर ने मुख्यमंत्री, ठाणे जिला पालक मंत्री, जिलाधिकारी को लिखा पत्र।
महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने शहरवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर क्वारन्टीन सेंटर को भिवंडी शहर से करीब 5 किमी दूर जूना मुंबई आगरा मार्ग स्थित पोगांव में बनाए जाने का मांग पत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को दिया है।