हज यात्रा पर सरकार अपनी नीति का शीघ्र करे खुलासा: फारुख पठान।

hajcommiteeofindia
hajcommiteeofindia

हज यात्रा पर सरकार अपनी नीति का शीघ्र करे खुलासा: फारुख पठान।

भिवंडी से मुस्तक़ीम खान रिपोर्ट।

भिवंडी। मुस्लिम सेवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता फारुख पठान ने अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखकर मुस्लिम समाज के लोगों के लिए आयोजित की जाने वाली धार्मिक हज यात्रा 2020 की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भेजे लिखित पत्र में फारुख पठान ने बताया है कि हज के समय में अब ज्यादा समय शेष नहीं बचा है और अभी तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज होगा या नहीं होगा इस संदर्भ में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। बेहद करने के इच्छुक अभिलाषी लोग असमंजस की स्थिति में हैं।

hajcommiteeofindia
hajcommiteeofindia

समाज के लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है कि इस बाबत हज कमेटी ऑफ इंडिया अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभाने में कम पड़ती नजर आ रही है। पठान ने निवेदन किया है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय इस संदर्भ में अपनी स्थिति शीघ्र स्पष्ट करें यदि इस वर्ष हज नहीं होता है तो इस स्थिति में उनकी राशि शीघ्र ही लौटाने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया को आदेश दें। क्योंकि वैश्विक महामारी के चलते लोग आर्थिक संकट से घिर गए हैं और मुस्लिम समाज के लोगों में कई लोगों को इस समय आर्थिक व्यवहार की सख्त जरूरत है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर