संस्था ने पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ किया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन।

संस्था ने पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ किया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन।

सरदारपुर से मोहन पुरोहित की रिपोर्ट।

theeducationgirlsbody holdsameetingofstakeholdersonline
theeducationgirlsbodyholdsameetingofstakeholdersonline

सरदारपुर ब्लॉक अंतर्गत दिनांक 7 जून को 35 गाँव के स्टेकहोल्डर्स सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एज्युकेट गर्ल्स टीम द्वारा एक साझा मीटिंग का आयोजन zoom app के माध्यम से किया गया।

इस मीटिंग में 35 गाँव से स्टेकहोल्डर उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन ब्लॉक ऑफिसर कमलेश निरवेल ने किया। संस्था की ओर से ब्लॉक ऑफिसर विकास मारू ने संस्था का परिचय दिया। इम्पैक्ट अस्सिस्टेंट अर्जुन हामड़ ने सभी का स्वागत किया। सभी को संस्था के द्वारा आयोजित गतिविधियों से अवगत करवाया। जिसमें संस्था द्वारा कोविड-19 संक्रमण, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, इस सत्र में 6-14 वर्ष तक के बच्चों को कैसे शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ सकते हैं। बैठक में सभी सरपंच, सचिवों के साथ 6 से 14 वर्ष के लक्षित बच्चों के नामांकन पर चर्चा की गई साथ ही विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर नामांकन में आने वाली चुनोतियां विशेषकर दस्तावेज़ की चुनोती को साझा किया गया।

सभी सरपंचो ने आश्वस्त किया की वे दस्तावेजों जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की समस्या का निराकरण अवश्य करेंगे और साथ ही पलायन से आने वाले परिवारों के बच्चों के नामांकन, दस्तावेजीकरण में भी हरसम्भव मदद करने के लिये संस्था को आश्वस्त किया।

उल्लेखनीय है कि संस्था धार जिले के 1249 गावों में कार्यरत है। जहां संस्था का प्रतिनिधित्व संस्था के स्वयंसेवी टीम बालिकाएं करती हैं। मीटिंग में पंचायत सचिव, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एजुकेट गर्ल्स जिला कार्यालय धार से राहुल बड़ोनिया, वीरेंद्र राणावत उपस्थित थे।

ब्लॉक स्तर से टीम बालिका, क्षेत्रीय समन्वयक उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित जिला ब्यूरो धार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर