भिवंडी के टाटा आमंत्रा क्वारन्टीन सेंटर में भारी भ्रष्टाचार का आरोप।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
पैसे लेकर क्वारन्टीन सेंटर में रखने, बाहर निकालने का धंधा शुरू: श्याम अग्रवाल।
भिवंडी। कोरोना मरीजों के परिवारों को क्वारन्टीन सेंटर में रखे जाने, बाहर निकालने हेतु जिम्मेदार अधिकारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का गंभीर आरोप भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा नगरसेवक श्याम अग्रवाल नें लगाया है। क्वारन्टीन सेंटर में कोरोना संक्रमित लोगों के परिजन से की जा रही खुलेआम लूट से शहरवासियों में हड़कंप मच गया है।
शिकायतकर्ता नगरसेवक श्याम अग्रवाल ने महापौर प्रतिभा पाटिल, आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़क कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
गौरतलब हो कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम भिवंडी मनपा नगरसेवक श्याम अग्रवाल द्वारा महापौर प्रतिभा पाटिल, आयुक्त डाक्टर प्रवीण आष्टीकर, भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे से की गई शिकायत के अनुसार,30 मई को अशोकनगर निवासी उद्योगपति हनुमान अग्रवाल की पत्नी को कोरोना संक्रमण होने के उपरांत वैद्यकीय अधिकारी डाक्टर जयवंत धुले की टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी अरविंद जाधव द्वारा परिवार को क्वारन्टीन सेंटर में रखे जाने हेतु जरूरी बेड न होने का हवाला देकर 75 हजार लिया गया तदुपरांत हनुमान अग्रवाल के छोटे भाई, बीबी को क्वारन्टीन सेंटर में रखे जाने हेतु रुपया लिया गया है। विगत 2 जून को अजयनगर स्थित कपड़ा व्यवसायी राजकुमार बाहेती को क्वारन्टीन सेंटर में रखे जाने को रुपये लिया गया और क्वारन्टीन सेंटर से बाहर निकाले जाने हेतु पैसे की डिमांड की गई। मनपा नगरसेवक अग्रवाल का गंभीर आरोप है कि, टाटा आमंत्रा स्थित क्वारन्टीन सेंटर में रिक्त बेड होने के बावजूद डाक्टर जगह न होने का हवाला देकर मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाने पर भारी रकम चुकाए जाने का भय दिखाकर खुली लूट कर रहे हैं। वैद्यकीय अधिकारी जयवंत धुले अपनी भृष्टतम कार्यप्रणाली की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों सहित उनके परिजनों का जीवन खतरे में डाल रहा है। अनुभवहीन, बोगस डिग्री डॉक्टर को सिर्फ पैसे से मतलब है। चाहे कोई जिए चाहे मरे उसकी बला से। मनपा नगरसेवक श्याम अग्रवाल नें सम्बंधित सबूतों की आडियो क्लिप भी पत्र के साथ अधिकारियों को सौंपी है।