किसानों को पुलिस कर रही परेशान। झूठे केस में फँसाने का बनाया जा रहा दबाव।
उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
उदयपुरा। रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत पुलिस की मनमानी का मामला सामने आया है।
ग्राम इमझिरी के किसान हर भजन भारके ने पुलिस अधीक्षक रायसेन और सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की है।
किसान हरभजन के आवेदन के अनुसार ग्राम इमझिरी में 15 मार्च 2020 को एक 12 वर्षीय बालक सौरभ की आकस्मिक घटनाक्रम से मौत हो गई थी। जिसकी रिपार्ट फरियादी कमलेश अहिरवार ने उदयपुरा थाने में दर्ज कराई।
जिसमें ओम प्रकाश लोधी ट्रैक्टर चला रहा था जोकि सफेद रंग आयशर ट्रैक्टर था जिससे सौरभ की दुर्घटना से मृत्यु बताया गया वही ट्रक्टर का मालिक थमन सिंह लोधी बताया गया।
आवेदक के अनुसार उस सफेद रंग आयशर टैक्टर उदयपुरा थाने में 40 दिन खड़ा रखा गया फिर उसको छोड़ दिया गया।
उस ट्रैक्टर को छोड़ने के बाद हरभजन भारके पर उसके ट्रैक्टर को थाने में पुलिस लगातार दबाव बना रही है जबकि उसके पास महिंद्रा ट्रैक्टर लाल रंग का है।