झंडा चौक की मुख्य सड़कों पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा से जनता परेशान।
संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
सड़कों पर ठेला लगाकर बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर 500 रुपया का आर्थिक दंड: कुमार रित्विक।
बरबीघा शेखपुरा। बिहार राज्य के शेखपुरा जनपद में स्थित बरबीघा अति व्यस्ततम क्षेत्र थाना चौक, पुरानी शहर, महुआतल, पोस्ट ऑफिस रोड, झंडा चौक, गोलापर आदि मुख्य सड़कों पर ठेला लगाए जाने को लेकर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
खासकर झंडा चौक मुख्य बाजार में फुटपाथी अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन मार्केट में आ जाने से राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।
जिसको देखते हुए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक ने सभी ठेला वेंडरो को सूचित किया है कि किसी भी दुकान के आगे या बीच सड़कों पर ठेला लगाकर बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर 500 रुपया का आर्थिक दंड और सात दिनों के लिए ठेला को जप्त कर लिया जाएगा।
बाजार में दो पहिया गाड़ी को मोटर साइकिल स्टैंड थाना चौक के पास ही लगाएं कहीं भी लगाते हुए पकड़े जाने पर 100 रुपया का जुर्माना देना पड़ेगा।