बैतूल जिले में भीमपुर ब्लॉक में 12 वीं की परीक्षा में किया नियमों का पालन।
दामजीपुरा से यूनुस खान की रिपोर्ट।
दामजीपुरा। भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में 12 वीं के शेष पेपरों की परीक्षा मध्यप्रदेश बोर्ड के निर्देश अनुसार शुरू हुई। जिसमें कोरोना संक्रमण महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था बनाई गई। दामजीपुरा केंद्र अध्यक्ष आरडी चोलकर केंद्र क्रमांक 6610 62 ने बताया, कि छात्र छात्राओं को बैठने वाले कमरों को सेनेटाइज किया गया, मास्क भी वितरित किए गए।
दामजीपुरा स्वास्थ्य विभाग के कपलेश साहू द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल जांच स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें सभी बच्चों का तापमान सामान्य पाया गया।
छात्र छात्राओं एवं कर्मचारी द्वारा शारीरिक दूरी का पालन किया गया, सभी छात्र छात्राओं को कतार में दूरी बनाकर खड़े किया गया, सेनीटाइज का इस्तेमाल किया गया, कोरोना से बचाव हेतु छात्र छात्राओं को समझाइश दी गई।
कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देश अनुसार पूरी व्यवस्था बनाई है, जिसमें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दूरी पर छात्र-छात्राओं को बैठाकर परीक्षा कराई।
शिक्षा विभाग के कर्मचारी द्वारा लगातार निरीक्षण कर व्यवस्था करते रहे। दर्ज संख्या 54 उपस्थित 52 विषय जीव विज्ञान।