नाराज किसानों ने स्टेट हाईवे लगाया जाम। समझाईश के बाद खुला जाम।

नाराज किसानों ने स्टेट हाईवे लगाया जाम। समझाईश के बाद खुला जाम।

उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

मंडी स्टेट हाईवे उदयपुरा रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत नोनिया बरेली उपार्जन केंद्र पर चने की तुलाई नहीं हो पाने के कारण नाराज किसानों ने स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।

Angry farmers got state highway imposed jam. An open drink after explaining this.
Angry farmers got state highway imposed jam. An open drink after explaining this.

किसानों का आरोप है कि नोनिया बरेली उपार्जन केंद्र पर 10 से 15 दिन पहले वाले किसानों की तौल नहीं हो पा रही है।

दबंग लोगों के चनों की तौल घंटे भर में की जा रही है। इस बात को लेकर नाराज किसानों ने स्टेट हाईवे को लगभग आधे घंटे के लिए जाम कर दिया।

जाम की खबर लगते ही उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव, नायब तहसीलदार ललित त्रिपाठी, थाना प्रभारी टी. सप्रे, एएसआई पाटिल, एसआई आरएस ठाकुर मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी।

समझाइश के बाद करीब आधे घंटे बाद चक्का जाम खुला। वहीं इस पूरे मामले पर प्रबंधक नितिन व्यास का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी हमारे केंद्र पर नियमित रूप से परिवहन नहीं किया जा रहा जिसके कारण जगह की कमी है।

इसी वजह से तुलाई नहीं हो पा रही साथ ही साथ कांटे और बारदाने की भी कमी है जिसके कारण तुलाई में देरी हो रही है।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार अवधेश यादव ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके कांटे, बारदाने तथा परिवहन की व्यवस्था की और तुलाई को सुचारू रूप से चालू करवाया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर